आपने बड़े भाई के विवाह समारोह में शामिल होने के लिए दो दिन की छुट्टी माँगते हुए आप ने मुख्याध्यापक का आवेदन पत्र लिखो
Answers
Answer:
सेवा में श्रीमान् प्रधानाध्यापक जी ...................विषय — भाई की शादी में जाने के लिए छुट्टी हेतु आवेदन पत्रमहोदय, सनम्र निवेदन है कि मेरे बड़े भाई की शादी दिनांक ......... को है अत: मैं और मेरा परिवार घर के कामों में व्यस्त हैं इस हेतु मैं विद्यालय आने में असमर्थ हूं। कृपया मुझे 5 दिन दिनांक ........से......... तक छुट्टी देने की कृपा करें। धन्यवाद!दिनांक आपकी आज्ञाकारी शिष्या.......... नाम कक्षा रोल नं.