Hindi, asked by vaibhavjain10, 1 year ago

आपने एक बच्चे को सड़क -दुर्घटना से कैसे बचाया, इस बारे में अपनी दैनदिनी में लिखिए


Please answer my question it's very urgent.....​

Answers

Answered by mano357
2

Explanation:

sadak durghatna me hme sbse pahle sawdhan hona chaiye aur udi ku h hota h to gadi ka no not kr lena chahiye

Answered by KrystaCort
5

डायरी लेखन  

Explanation:

बुधवार

11.12.2019

प्रिय डायरी,

आज विद्यालय से घर वापस आते समय मैंने एक बच्चे को सड़क दुर्घटना से बचाया। वह बच्चा करीबन दो ढाई साल का था। उस बच्चे की माता जी अपने दूसरे बच्चे को विद्यालय से लेने आई थी। जब उसकी माताजी अपने दूसरे बच्चे को पकड़ रही थी तब यह छोटा बच्चा अचानक रोड के बीचो बीच जाने लगा। सड़क पर भीड़ अधिक होने के कारण किसी भी व्यक्ति का ध्यान उस पर नहीं गया। अचानक सड़क के बीचो बीच जाते देख उस बच्चे पर मेरी नजर गई और मैंने पाया कि सामने से एक कार तेज रफ्तार में आ रही थी। मैंने आव देखा ना ताव उस बच्चे का हाथ पकड़कर खींचा और जमीन पर गिर गया। इतनी ही देर में वह कार अपनी तेज रफ्तार से आगे निकल गई। जब मैं सड़क पर गिर गया तो वहां काफी लोग मुझे उठाने के लिए भागे। उस बच्चे की मां ने मेरा शुक्रिया अदा किया। मैंने उन्हें आश्वासन दिलाया कि मैं ठीक हूँ। वहां मौजूद सभी व्यक्तियों ने मेरी बहुत तारीफ की और मुझे बहुत साहसी बताया। मुझे उस बच्चे की जान बचा कर बहुत अच्छा महसूस हो रहा है।

चलो अब सोते हैं शुभ रात्रि।

सुप्रिया

और अधिक जानें:  

डायरी लेखन

https://brainly.in/question/11486084

Similar questions