Hindi, asked by mansisharma34, 8 months ago

आपने घर पर रहते हुए किस प्रकार अपने समय का सदुपयोग किया यह बताते हुए अपने मित्र को पत्र लिखिए |

Answers

Answered by my069234
12

Explanation:

परीक्षा भवन

क ख ग शहर

...... तिथि

प्रिय मित्र ,

मैं यहां कुशल हूं आशा करता हूं कि तुम भी वहां कुशल होंगे मुझे कल ही तुम्हारे माता का पत्र मिला यह महामारी का दौर चल रहा है इस समय में हम घर बैठकर ही अपने समय का सदुपयोग करना होगा इसलिए मैं तुम्हें यह पत्र लिख रहा हूं ताकि तुम अपने समय का सदुपयोग करना सीखो मित्र होने के नाते यह मेरा फर्ज है कि तुम अपने समय का सदुपयोग करो तुम इस समय में विभिन्न प्रकार की कलाकृतियां सीख सकते हो . नई नई चीजें सीख सकते हो व अपने समय का सदुपयोग कर सकते हो तुम एक टाइम टेबल बना कर अपने समय का सदुपयोग करो आशा करता हूं कि तुम मेरी बात समझ गए होंगे . मेरी बात का पालन करोग .

तुम्हारा प्रिय मित्र

...

Similar questions