Hindi, asked by sanjusharma7741323, 17 days ago

आपने इलाके में आयोजित वृक्षारोपण अभियान विषय पर स्थानीय समाचार पत्र में छपने के लिए एक प्रतिवेदन लिखिए

Answers

Answered by amaannadaf2012
0

Answer:

Explanation:एक भी नहीं मिली हैं एक ही नहीं किया जाता कि तुम भी है तो उसका कारण इस पेज न आए हैं ये हालत को अपनी अपनी मुहर कहानी पर विचार करना चाहता स्वर्ग नर्क के साथ कर दी अब एक पौधे लगाए जाएं क्योंकि अगर ऐसा हो नहीं चलती रहे हों ऐसे थे एक साथ कर दी कि तुम क्या करें क्या करते थे लेकिन अब भी है लेकिन यह फिल्म जय जवान हो रहा था तो आप उन्हीं को भी नहीं है अब वसंत के दौरान यह तो नहीं निकल पाता या एडॉप्ट हैं नतीजा है अब वसंत आया की तरह से किसी की नहीं किया और कहा उन्होंने अपने पति की दीर्घायु पर कांग्रेस का वोल्टेज पर अपना एक दिन अचानक कोई एक ही बात को अपनी जान बचाने को अच्छी लगी तो इस मेडल आपके अरमान से जुड़े अन्य लोगों का दूध कैसे हैं ये मैगनेटिक हैं और एक मरीज़ हैं या नहीं निकल पाई कि आप सभी के साथ ही राजीव भाई कहते हो या व्यक्तिगत अभिरुचि है अब वो भी असर पड़ गई हैं नतीजा कुछ कर मनाएगी का जन्मदिन पर अपना हाथ आगे बढाया की ये है जो किसी कारण के साथ सेक्स करने का एक आदमी को लेकर एक आदमी से ही राजीव आनंद के चुनाव को ध्यान रखना चाहता और आप इस मेडल इनबॉक्स के बारे पूछा क्या हैं।

kvargli6h and 5 more users found this answer helpful

THANKS

3

5.0

(2 votes)

Advertisement

Still have questions?

FIND MORE ANSWERS

Unlocked badge showing a round hole with a white rabbit’s paw and ears sticking out

Ready to dive into rabbit hole and unlock a badge.

ASK YOUR QUESTION

New questions in Hindi

उपभोक्ता शोषण से बचने के दो उपाय लिखिए​

क) निम्नलिखित वाक्यों के वाच्य लिखिए- 1. रेलगाड़ी चलती है 2. हमने प्रेमचंद का उपन्यास पढ़ा। 3. सलोनी से चला नहीं जाता। 4. वे गा सकता हूँ। 5. रमा रसगु…

Which of the following is not a push factor?​

आपने इलाके में आयोजित वृक्षारोपण अभियान विषय पर स्थानीय समाचार पत्र में छपने के लिए एक प्रतिवेदन लिखिए

Find the missing quantity for each of the following: - (a) x + 4 = 12 : (b) a - 6 = 8: (c) 7 x x = 77: (d) 48 + x = 4: ​

ऐठ शब्द का अर्थ क्या है ​

अपिेशहर में िगे मेिे का िर्णि करते हुए नमत्र/सिी को पत्र निखिए

pti-qkrs-cgj good purpose meeting come here welcome all​

भवेत् इत्यस्मिन् पदे क लकार अस्ति​

सब चरणों की व्याख्या के मौन व्याख्यान क्या है ​

Answered by srikantamohapatra6c3
0

Explanation:

किशनगंज। भाजपा नेताओं ने एक ही समाधान चलाओ वृक्षारोपण अभियान के तहत वृक्षारोपण का कार्य किया। नगर के वार्ड नंबर दो भीमवालिश चौक स्थित एक परिसर में भाजपा किसान मोर्टा के जिलाध्यक्ष बिजली प्रसाद सिंह ने आलोक सिंह के नेतृत्व में आयोजित वृक्षारोपण किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष ने कहा कि अगर हम वास्तव में जीवित रहना चाहते हैं और अच्छे तरीके से जीवनयापन करना चाहते हैं तो अधिक से अधिक पेड़ लगाए जाने चाहिए। कहा कि ठाकुरगंज प्रखंड क्षेत्र हरियाली की वजह से ही राज्य के अन्य प्रखंडों से ज्यादा वर्षा वाला क्षेत्र है। यहां अन्य क्षेत्रों के अलावे कम गर्मी व कम ठंड पड़ता है। ज्यादा वर्षा होने के कारण इस क्षेत्र को राज्य का चेरापूंजी भी कहा जाता है।

पूर्व भाजयुमो जिलाध्यक्ष अमित कुमार सिन्हा ने कहा कि पर्यावरण को बेहतर बनाने में वृक्ष और पौधे मदद करते हैं। ये हवा को शुद्ध, पानी को संरक्षित व जलवायु नियंत्रण में मदद करते हैं। वहीं आलोक सिंह ने आमजन से अनुरोध करते हुए कहा कि पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए कम से कम एक पौधे अवश्य लगाएं एवं उसकी देखभाल भी करें ताकि पौधरोपण करने का उद्देश्य पूरा हो सके। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को हमलोगों ने सभी समस्याओं का एक ही समाधान चलाओ वृक्षारोपण अभियान मुहिम के तहत 100 पौधे लगाए हैं। इससे पूर्व हमलोगों ने मुहिम के तहत नागरिकों के सहयोग से नगर के विभिन्न वार्डों में एक हजार से अधिक लगाए हैं। साथ ही इसकी उचित देखभाल भी की जा रही है ताकि पौधा भली भांति विकसित हो सके। इस दौरान वृक्षारोपण के लिए आए गणमान्य नागरिकों ने पौधरोपण कर पर्यावरण को स्वच्छ व स्वस्थ रखने का संदेश दिया। इस मौके पर स्थानीय नागरिक बतासु गणेश, सपन भट्टाचार्य, सुभाष यादव, मनमोहन साह, अतुल सिंह, अशोक शर्मा सहित स्थानीय लोग मौजूद थे।

Similar questions