Hindi, asked by tanish287, 9 months ago

आपने जीवन में पहली बार हवाई जहाज से यात्रा की है आपने इस रोचक अनुभव को पत्र के माध्यम से अपने मित्र को लिखिए

Answers

Answered by parulb2007
4

Answer:

हेलो आरती ,

            हेलो आरती , आशा करता  हूँ  तुम भी ठीक होगी | मैं अपनी छुट्टियाँ काट कर वापिस आ गई हूँ | मै इस पत्र में मैं तुम्हें अपनीपहली बार हवाई यात्रा के बारे में साँझा करना चाहती हूँ| मेरी पहली बार हवाई यात्रा बहुत अच्छी रही | मुझे बहुत मज़ा आया| मैं दिल्ली से गोवा गई थी|

मेरी फ्लाइट सुबह 5 बजकर 30 मिनट पर इंडिगो एयरलाइन की थी | मैं  सुबह 3 बजे हवाई अड्डे पर पहुंच गई थी और में बहुत एक्ससिटेड थी अपनी पहली हवाई यात्रा के लिए|

बोर्डिंग पास और सेक्यूरीटी चेक के बाद मै हवाई जहाज में बैठने जा रही थी तब एक अलग सा अहसास हो रहा था | मैं हवाई जहाज में बैठने के बाद टेकऑफ का इंतज़ार करने लगी  | तब मेरे दिमाग में सिर्फ एक बात घूम रही थी की टेकऑफ के बाद हवा में बादलो को ऊपर से देखूंगी फोटो लुंगी विडियो बनाउंगी|  मैं अपनी सिट भी खिड़की वाली बूक करवाई थी| मेरा यह सफर बहुत ही अच्छा रहा , ऐसा लग रहा बादलों के बीच सब से उपर उड़ते ही जा रहे है| जल्दी मिलेंगे और अपनी फोटो दिखाउंगी|  मैं तुम्हारे पत्र का इंतजार करूंगी | अपना ध्यान रखना|

तुम्हारी मित्र,

रुची|  

Explanation:

Similar questions