Hindi, asked by s9805060995, 1 year ago

आपने कुछ दिन पहले एक बाजाज ऐ.सी. खरीदा था
उसके बार बार खराब होने पर बजाज ग्राहक सहायता कक्ष
को शिकायती पत्र लिखिए​

Answers

Answered by jiophone770
0

Answer:

sorry it's too long

Explanation:

try its yourself.

pls follow me.

Answered by KrystaCort
1

ऐ.सी.  बार-बार खराब होने हेतु पत्र।

Explanation:

बी ब्लॉक,

नांगलोई

नई दिल्ली - 110030

श्रीमान

अधिकारी जी

बजाज कंपनी दिल्ली

नई दिल्ली - 110002

21.06.2019

विषय : ऐ.सी.  बार-बार खराब होने हेतु पत्र।

महोदय  जी,

मैं अमित कुमार जो की नांगलोई बी ब्लॉक का रहने वाला हूँ, ने 3 माह पहले बजाज का एक ऐ.सी खरीदा था | ऐ.सी. केवल एक माह ही सही से चला, उसके बाद से ए.सी में बार-बार खराबी आ रही है | कई बार आपकी  ही कंपनी में शिकायत करने के बाद आपके एग्जीक्यूटिव आकर ऐ.सी. ठीक कर गए हैं परंतु ऐ.सी. में बार-बार वही परेशानियां दोबारा आ रही है | अब तो आपके ग्राहक सहायता महोदय जी भी फोन नहीं उठा रहे हैं ना ही कोई जवाब दे रहे हैं |

अतः मेरी आपसे प्रार्थना है कि इस  ऐ.सी. के बदले या तो दूसरा  ऐ.सी. दिया जाए या इसे ही सही ठीक कराया जाए ताकि भविष्य में मुझे ऐसी परेशानी ना आए | यदि अब भी मुझे किसी प्रकार की सहायता नहीं मिलती हैं तो मुझे मजबूरन ग्राहक कोर्ट के दरवाजे खड़काने पड़ेंगे |

धन्यवाद।

अमित कुमार

और अधिक जाने:

किसी दैनिक समाचार पत्र के संपादक के नाम एक पत्र लिखिए जिसमें समाज की किसी समस्या और उसके समाधान पर विचार किया गया हो।

brainly.in/question/5652380

मनी ऑर्डर ना मिलने का शिकायत पत्र"

brainly.in/question/7968420

Similar questions