आपनी काँलोनी मे बिजली के संकट के बारे मे बिजली वीभाग को पत्र लिखे
Answers
Answer:
सेवा में.
महाप्रबंधक,
विद्युत विभाग,
(यहां कार्यालय का पता लिखें)
महोदय,
मेरा नाम संतोष कुमार है तथा मैं एबीसी नगर, पटना का निवासी हूं। मैं आपका ध्यान अपने नगर में बार-बार बिजली कटने तथा कम वोल्टेज की समस्या की ओर आकर्षित करना चाहता हूं। महोदय हमारे मुहल्ले में यह समस्या पिछले दो सप्ताह से है, जिसे अभी तक ठीक नहीं किया गया। महोदय बिजली की इस समस्या के कारण हमारे घर तथा ऑफिस के अधिकतर काम संपन्न नहीं हो पाते हैं। जिसके कारण हमें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। घर तो घर सड़कों का भी यही हाल है. शाम होते ही सड़कों पर अंधेरा छा जाता है। जिसके कारण सड़कों पर असामाजिक तत्वों का इकट्ठा होना शुरू हो जाता है। इस कारण राहगीरों को भी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है।
अतः महोदय आपसे अनुरोध है कि इन सभी समस्याओं को ध्यान रखते हुए हमारे नगर/मोहल्ले में नियमित रूप से बिजली आपूर्ति का प्रबंधन करें। जिसके लिए हम नगरवासी आपके आभारी रहेंगे।