Hindi, asked by ramkrushnay9, 1 month ago

आपने कौन-कौन सी किताबें पढ़ी है नाम बताओ


Answers

Answered by krishnapandya769
1

Answer:

टाटा लॉग (Tata Log)!

यह एक बहुत ही शानदार किताब है जिसे श्री हरीश भाट जी ने लिखी है ।

हरीश भाट जी टाटा कंपनी के सीनियर डायरेक्टर्स में से एक हैं और वह अभी टाटा कॉफी लिमिटेड के चेयरमैन हैं।

उन्होंने इस किताब में, टाटा कंपनी के द्वारा हासिल की गई उपलब्धियों और उसे इन मुकामों तक पहुंचने में जो संघर्ष किया है उसकी बखूबी विस्तृत जानकारी दी है।

इस किताब कि खास बात यह है कि इसे पढ़ते वक्त आपको ऐसा बिल्कुल भी नहीं लगेगा को आप कोई डॉक्यूमेंट्री या इतिहास की कोई किताब पढ़ रहे हो बल्कि इस किताब को एक कहानी के रूप और लहजे में लिखा गया है जिसमें किरदार भी है, उनके बीच हुए वार्तालाप, कहानियों में दिलचस्पी जगाने वाली रहस्यात्मकता, भारतीय होने का जोश और कुछ नया कर गुजरने का जुनून साफ साफ झलकता है l

Hope this will helpful to you.

Similar questions