Hindi, asked by kosalbranwal, 3 months ago

आपने मुखिया के बारे में चिट्ठी लिखिए जिसमें विद्यालय में बाल संसद के गठन की चर्चा हो उत्तर बताइए हिंदी में​

Answers

Answered by tasneembegum540
1

Answer:

Explanation:

Dkwkofosofdoo

Answered by aaftab199603pcelus
3

Explanation:

शुक्रवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय अंचल कॉलोनी के सभागार में प्राथमिक विद्यालयों की मासिक गोष्ठी बीईईओ तेजिंदर कौर की अध्यक्षता में हुई। जिसमें उन्होंने ने कहा कि नए सत्र में ही सभी स्कूलों पर बाल संसद का गठन कर लेना है। बीईईओ ने कहा कि एमडीएम मेन्यू के आधार पर देना है। प्रतिदिन सुबह नौ बजे नास्ता देना है। विद्यालय में विद्यार्थियों को प्रतिदिन स्कूल आने के लिए प्रयास कार्यक्रम चलाना है। कक्षा पांच से छह का नामांकन शत प्रतिशत करने, एमडीएम का एसएमएस भेजने, रसोईया का हाजिरी बनाने आदि निर्देश दिये। वहीं बच्चों के आधार पर गैस चुल्हा और सिलेंडर की खरीदारी करने को भी कहा गया। विद्यालय परिसर में जर्जर भवन और अनुपयोगी भवन को 15 मई तक ध्वस्त करने का निर्देश दिया। वहीं सीआरपी को किचन शेड का भौतिक एवं वित्तिय प्रगती प्रतिवेदन सौंपने को कहा। पुरानी पुस्तकों का नए सत्र में वितरण का लिस्ट सौंपने को कहा गया। गोष्ठी में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी अजय कुमार समेत सीआरपी और शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे।

Similar questions