आपने मित्र को पत्र लिखिए जिसमें पान मसाला और घूटका आदि खाने से होने वाली हानियों का वर्णन हो।
----------------------------------------------
In Hindi,
Write a letter to a friend describing the losses caused by eating pan masala and ghutka
Answers
Answer:
प्रिय मित्र
नमस्ते
आप सभी कैसे हैं हम यहां कुशल पूर्वक हैं, और आशा करते हैं कि आप और आपके पूरे परिवार कुशल पूर्वक होंगे । मित्र मैं आपको यह बताना चाहता हूं कि आजकल सारे लोग तंबाकू, मसाला , गुटखा आदि का प्रयोग करते हैं और यह नहीं जानते कि के सेहत के लिए कितना हानिकारक है। हमें यह बताना चाहिए कि यह उनके लिए कितना नुकसानदायक है। ईसका प्रयोग करने से लोग गहरी से गहरी बीमारी से ग्रसित हो जाते हैं। हमें इससे होने वाले नुकसान के बारे में बता कर लोगों को जागरूक करना पड़ेगा तथा पास पड़ोस के लोगों को भी बारे में इसके बारे में बताना पड़ेगा। तंबाकू गुटका मसाला यादी छोड़ने की प्रतिज्ञा करवानी पड़ेगी तब जाके यह बीमारी हमारी समाज से दूर हो जाएगी। पता पता मैं आपसे आशा करता हूं कि आप भी इससे होने वाली बीमारियों और दुष्प्रभाव के बारे में लोगों को जागरूक करे। विशेष अगले पत्र में बड़ों को प्रणाम तथा छोटे को शुभ आशीष।
आपका मित्र
इरशाद