Hindi, asked by radhikasam0987, 5 months ago


आपने पिछले दिनो कुछ पर्व मनाया होगे
लेकिन बदते प्रदूषणू में रखते हुए आपने
इस बार थे पर्व कैसे मनाये अपने किस
मिन्न को इस बारे में बताते हुए एक
पत्र लिखिर -

Answers

Answered by krisha2667
1

Answer:

का त्योहार आने वाला है. ऐसे में खरीदारी के शौकीन लोग दिवाली में खरीदारी के दौरान अक्सर ये भूल जाते हैं कि जो उत्पाद वे खरीद रहे हैं, वे पर्यावरण पर असर डाल सकते हैं. इस बारे में थोड़ी समझदारी दिखाना पर्यावरण के लिए लाभकारी साबित हो सकता है.

'जेडपैक' के संस्थापक राजेश अग्रवाल और 'श्रेया जैन कूट्यो' की संस्थापक श्रेया जैन ने इस संबंध में कुछ सुझाव दिए हैं, जो इस दिवाली लोगों के लिए पर्यावरण के अनुकूल और प्राकृतिक संरक्षण को ध्यान में रखकर खरीदारी करने में मददगार साबित होंगे-

ऐसे मनाएं दिवाली का त्योहार-

- दुकानदार और खरीदार अभी भी प्लास्टिक के बैग का इस्तेमाल कर रहे हैं. प्लास्टिक मिट्टी के उपजाऊपन को नुकसान पहुंचाता है और ये आसानी से नष्ट नहीं होता है. पर्यावरण संरक्षण में छोटा सा योगदान देते हुए खरीदार कपड़े के या जूट के बने बैग का इस्तेमाल कर सकते हैं.

गोवेर्मेंत ऑफ़ इंडिया प्लीज आप कुच जरूर करे।

Similar questions