आपनेपाठ बडेभाई साहब पढा जिसमेंशिक्षा की प ुरानी पद्धति पर व्यंग्य ककया गया है। आप शिक्षा की प ुरानी पद्धति एवं वितमान पद्धति मेंककसेमहत्व देंगे? इस ववषय पर अपनेववचार अनच् ु छेद के रूप मेंशिखें
Answers
हमारे विचार से ‘बड़े भाई साहब’ पाठ में देश जिस शिक्षा पद्धति पर बड़े भाई साहब ने व्यंग्य किया है। उस शिक्षा पद्धति और आज की वर्तमान शिक्षा पद्धति में कोई विशेष अंतर नहीं आया है। बड़े भाई साहब ने जिस किताबी ज्ञान आधारित शिक्षा पद्धति पर व्यंग्य किया है, वही पद्धति आज भी प्रचलित है। बड़े भाई साहब के समय में किताबी ज्ञान पर ही सारा ध्यान दिया जाता था। व्यवहारिक ज्ञान की अपेक्षा किताबी ज्ञान को अधिक महत्व दिया जाता था। तब भी पाठ को रटने की प्रचलन था, आज भी वही है। आज भी किताबी ज्ञान कोई अधिक महत्व दिया जाता है। शिक्षा में व्यवहारिकता की कमी है। भले ही तकनीकी रूप से आज शिक्षा में प्रगति हुई हो, ऑनलाइन शिक्षा का प्रचलन बढ़ा हो। शिक्षा में कंप्यूटर और मोबाइल उपयोग होने लगा हो, लेकिन आज भी शिक्षा किताबी ज्ञान तक ही सीमित है। आज की शिक्षा पद्धति परीक्षा केंद्रित है, जिसमें विद्यार्थी का उद्देश्य केवल परीक्षा में अच्छे अंक लाना होता है। उसने शिक्षा से कितना सीखा ये नही।
अंतर की दृष्टि से देखा जाए तो प्राचीनतम भारत की गुरुकुल शिक्षा पद्धति और आज की वर्तमान शिक्षा पद्धति में अंतर था। जहां पर गुरुकुल शिक्षा पद्धति में व्यवहारिक ज्ञान पर अधिक महत्व दिया जाता था। तब परीक्षा केंद्र शिक्षा पद्धति नहीं थी। आज वैसी ही शिक्षा पद्धति होनी चाहिए। आज की वर्तमान शिक्षा पद्धति परीक्षा केंद्र शिक्षा पद्धति है जिसमें विद्यार्थी के परीक्षा में अच्छे अंक लाने हेतु पढ़ाई करता है। वो इस बात पर फोकस नही करता कि वो शिक्षा से सीख कितना रहा है।
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
‘‘बड़े भाई साहब’ पाठ से संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
'अहंकार मनुष्य का विनाश करता है' इस कथन की स्पष्ट करने के लिए बड़े भाई साहब ने क्या क्या उदाहरण दिया? अपने शब्दों में वर्णन कीजिए?
https://brainly.in/question/10270333
═══════════════════════════════════════════
बड़े भाई साहब छोटे भाई को क्या समझाना चाहते थे?
https://brainly.in/question/10723006
═══════════════════════════════════════════
प्रेमचंद की 'बड़े भाई साहब' कहानी में छोटा भाई लगातार प्रथम आकर भी अपने असफल होने वाले भाई साहब सम्मान करता है, इसके पीछे निहित मूल्यों की समीक्षा कीजिए I
https://brainly.in/question/14566163
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○