Hindi, asked by ExpertSohanXLR8, 1 year ago

आपने पहली बार अंतर्विदायालीय भाषण-प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। इसके बारे में बताते हुए अपने मित्र को ई-मेल कीजिए। नीचे दी गई जगह में इस ई-मेल के मुख्य विचार बिंदु लिखिए-

Please complete.

Right answer will be marked as Brainliest!!!​

Answers

Answered by PravinRatta
34

भाषण प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार जीतने पर मित्र को निम्नलिखित प्रकार से ईमेल करें

To: [email protected]

दिनांक: 20 जनवरी, 2020

विषय: भाषण प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार जीतने के बारे में बताते हुए

प्रिय मित्र,

मैं यह ईमेल अपने उपलब्धि को बताने हेतु लिख रहा हूं। उम्मीद है तुम ठीक होगे तथा तुम्हारी पढ़ाई अच्छी चल रही होगी।

मेरे विद्यालय में अंतर -विद्यालय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में कुल दस विद्यालय के विद्यार्थी आएं थे। सभी ने महिला सशक्तिकरण विषय पर भाषण दिया। मैं अपने विद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हुए भाषण दिया तथा इस आयोजन में प्रथम पुरस्कार जीता। मेरे स्कूल में सबने मुझे बधाई दी तथा मुझे पुरस्कृत किया गया।

उम्मीद है तुम्हे यह खबर सुन के खुशी हुई होगी। तुम भी अपने बारे में लिखते रहना।

तुम्हारा मित्र,

आकाश

Answered by SainaPaswan
12

प्रिय मित्र,

मैं यह ईमेल अपने उपलब्धि को बताने हेतु लिख रहा हूं। उम्मीद है तुम ठीक होगे तथा तुम्हारी पढ़ाई अच्छी चल रही होगी।

मेरे विद्यालय में अंतर -विद्यालय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में कुल दस विद्यालय के विद्यार्थी आएं थे। सभी ने महिला सशक्तिकरण विषय पर भाषण दिया। मैं अपने विद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हुए भाषण दिया तथा इस आयोजन में प्रथम पुरस्कार जीता। मेरे स्कूल में सबने मुझे बधाई दी तथा मुझे पुरस्कृत किया गया।

उम्मीद है तुम्हे यह खबर सुन के खुशी हुई होगी। तुम भी अपने बारे में लिखते रहना।

तुम्हारी मित्र

_______

Similar questions