Hindi, asked by anchitha92491, 6 months ago

आपने रक्षाबंधन के अवसर पर अपने मित्र को संदेश लिखना है।

Answers

Answered by darshanyadav5633
3

हर वर्ष रक्षा बंधन का त्यौहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है ।इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनके मंगल भविष्य की कामना करती हैं । और सभी भाई उनकी रक्षा करने का वचन देते हैं । इस दिन द्रोपदी जी ने भगवान कृष्ण की उंगली कटने पर अपने चीर का एक टुकड़ा उनकी उंगली पर बांधा था । जिसके पश्चात कृष्ण जी ने चीर हरण के समय द्रौपदी जी की लाज बचाई । इसीलिए हर वर्ष इस दिन रक्षाबंधन मनाया जाता है। इसी कारण सभी इस दिन को रक्षाबंधन के रूप में मानते हैं।

please mark me as a brainliest . ✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍

Similar questions