Hindi, asked by siddheshsarvade100, 9 months ago

आपने समाचार पत्र पर सबसे नीचे छोटे-छोटे रंगीन गोले देखे होंगे। ये क्यों होते हैं ? पता कीजिए।​

Answers

Answered by aiman25
0

Explanation:

Sorry don't understand hindi

Answered by niishaa
2

Answer:

किसी भी अखबार (हिंदी, अंग्रेजी) में प्रकाशित इन गोलों को CMYK रंगों के नाम से जाना जाता है।

CMYK का मतलब होता है सियान (C), मेजेन्टा (M), यलो (Y) और ब्लैक (K) यह रंग इस बात को दर्शाते हैं कि किसी भी अखबार की प्रिंटिंग में यह मुख्य रंग उपयोग किए गए हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि अखबार में सिर्फ यही रंग देखने को तो नहीं मिलते। अखबार में ऐसे कई रंग हैं जो प्रिंट रहते हैं। बता दें कि सियान (C), मेजेन्टा (M), यलो (Y) और ब्लैक (K) वह मुख्य रंग हैं जिन्हें मिलाकर बाकि रंग बनाए जाते हैं। इन रंगों को अखबार में दिख रहे बाकि रंगो का आधार कहा जा सकता है। जानकारी के मुताबिक, अखबारों में छपाई हेतु इन रंगों की स्याही उपयोग में ली जाती है। इन रंगों के मेल से ही फोटोज एवं अक्षरों के सारे रंग तैयार होते हैं। इन रंगों की प्लेटें सही से लगी हैं या नहीं इसका पता इन गोलों से लगता है।

Explanation:

hope it helps you :)

Similar questions