Hindi, asked by nairarya830, 3 months ago

आपने देखे हुए किसी 'सौंदर्य (निसर्ग) स्थल' की जानकारी लिखिए ।

it's urgent pls help me​

Answers

Answered by bhatiamona
0

आपने देखे हुए किसी 'सौंदर्य (निसर्ग) स्थल' की जानकारी लिखिए ।

आज मैं द्वारा एक पर्वतीय स्थल (चम्बा) यात्रा के बारे में बताने जा रही हूँ | हम हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले घूमने गए थे। चम्बा एक पर्वतीय स्थल है। चारों ओर हरे-भरे पहाड़ों व सुंदर प्राकृतिक दृश्यों से घिरा यह स्थल है।  

चारों तरफ बर्फ से ढकी पहाड़ियों पर स्थित चम्बा ऐसा लग रहा था हम कोन सी दुनिया में आ गए है। यहां की घाटियों में जब धूप के रंग बिखरते है , तो इसका सौन्दर्य देखते ही बनता है। चम्बा की खूबसूरत वादियों को ज्यों-ज्यों हम पार करते रहे हैं, आश्चर्यों के कई नए सुन्दर जगह सामने आती रही हैं। लक्ष्मीनारायण मंदिर चम्बा का सबसे विशाल और पुराना मंदिर है। चम्बा में चौगान चौड़ा खुला घास का मैदान है। चौगान में हर वर्ष मिंजर मेले का आयोजन किया जाता है। बहुत मज़ा आया घुमने में मन कर रहा था वापिस ना आए वहाँ की ताज़ा हवा |

    चंबा बहुत ही सुंदर जगह है | चंबा के पहाड़ देखकर मन खुश हो जाता है | चंबा की खूबसूरती देखकर बहुत अच्छा अनुभव हो रहा था |

Similar questions