Hindi, asked by jamadarmeraj3, 1 month ago

' आपने देखे प्राकृतिक सुंदरता का दृश्य' इस विषय पर आपने विचार लिखिए​

Answers

Answered by bhatiamona
4

आपने देखे प्राकृतिक सुंदरता का दृश्य' इस विषय पर आपने विचार लिखिए​ :

एक पर्वतीय स्थल यात्रा के बारे में बताने जा रही हूँ | पर्वतीय स्थल की प्राकृतिक सुंदरता का दृश्य मन को मोह लेती है |

हम हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले घूमने गए थे। चम्बा एक पर्वतीय स्थल है। चारों ओर हरे-भरे पहाड़ों व सुंदर प्राकृतिक दृश्यों से घिरा यह स्थल है।  

चारों तरफ बर्फ से ढकी पहाड़ियों पर स्थित चम्बा ऐसा लग रहा था हम कोन सी दुनिया में आ गये है। यहां की घाटियों में जब धूप के रंग बिक्रते हैं तो इसका सौन्दर्य देखते ही बनता है। चम्बा की खूबसूरत वादियों को ज्यों-ज्यों हम पार करते रहे है , आश्चर्यों के कई नए सुन्दर जगह सामने आती रही है।

   लक्ष्मीनारायण मंदिर चम्बा का सबसे विशाल और पुराना मंदिर है। चम्बा में चौगान चौड़ा खुला घास का मैदान है। चौगान में हर वर्ष मिंजर मेले का आयोजन किया जाता है। बहुत मज़ा आया घुमने में मन कर रहा था वापिस ना आए वहाँ की ताज़ा हवा मन को ताज़ा कर रही थी | ऐसा दृश्य की प्राकृतिक सुंदरता को देखकर मन बहुत खुश हुआ |

Similar questions