Hindi, asked by Arvindkumarshahwal, 1 year ago

आपने दीपावली का त्योहार कैसे मनाया ?
डायरी के रूप में लिखिरं । (80 शब्द)​

Answers

Answered by alimfarooqui02
1

Answer:

आज दीपावली का दिन था और मैंने भी आज दीपावली का त्योहार मनाया, दीपावली के दिन घरों में छोटे बच्चों से लेकर बड़े लोग भी अपनी खेल कूद में लग जाते हैं उन्हें पटाखे फोड़ना मिठाइयां खाना पसंद होता है, स्वादिष्ट व्यंजनों की कतार लग जाती है इस दिन, मोमबत्ती और दीये की खुशबू चारों तरफ फैली रहती है. आज मैंने पहेली बार दीपावली का त्योहार मनाया, सच में बहुत मज़ा आता है। आज हमने पुजा की, पटाखे फोड़े, मिठाइयां खाई, मुझे बहुत मजा आया। हम कल ही लंदन जाने वाले थे लेकिन दादा जी ने नहीं जाने दिया, वैसे अगर हम चले जाते तो परिवार वालों के साथ दिवाली नहीं मना पाते, खैर जो भी हुआ अच्छा ही हुआ।

Similar questions