Hindi, asked by Iman1234, 7 months ago

आपने ववद्यालय में सबसे अधधक अंक प्राप्त ककए हैं| अपने प्रधानाचायय जी को ननवेदन करते हुए पत्र ललखिए कक आपको भी ववद्यालय के ननयमानुसार छात्रवृवि दी जाए|

Answers

Answered by sharmaankiya
4

Answer:

mark it as Brainlist

Attachments:
Answered by bhatiamona
16

अपने विद्यालय में सबसे अधिक अंक प्रपात किए है| अपने प्रधानाचार्य जी को निवेदन करते हुए पत्र लिखिए आपको भी विद्यालय के नियमनुसार छात्रवृत्ति दी जाए

सेवा में,

प्रधानाचार्य महोदय,

राजकीय कन्या विद्यालय,

विकास नागर शिमला.

विषय:  प्रधानाचार्य जी को विद्यालय के नियमनुसार छात्रवृत्ति के लिए पत्र

महोदय जी,

        सविनय निवेदन यह है कि मैं आपकी विद्यालय की दसवीं कक्षा की छात्रा हूँ| मेरा नाम कीर्ति है| महोदय मैं आपको यह बताना चाहती हूँ कि मैंने पहली कक्षा से लेकर अभी तक सभी कक्षाओं में बहुत अच्छे अंक प्राप्त किए है| सभी कक्षा में प्रथम आती रही हूँ| मैं अगली कक्षा में विज्ञान के विषय पढना चाहती हूँ| मेरी आपसे विनेदन है कि विद्यालय के नियमनुसार छात्रवृत्ति प्रदान की जाए , ताकी मैं अपनी इच्छा के अनुसार अपनी पढ़ाई जरी कर सकूं| विद्यालय  से प्राप्त हुई छात्रवृत्ति को अपने पढ़ाई में खर्च कर सकूं| आशा करती हूँ आप इस विषय में विचार करेंगे | आपकी महान कृपा होगी |  

धन्यवाद

आपकी आज्ञाकारी शिष्या,

कृति ,

कक्षा – दसवीं ‘ ए ‘

दिनांक-  20-10-2020

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/4070503

विद्यालय मे शौचालय की व्यवस्था हेतु प्रार्थना पत्र

Similar questions