aapane Apne thand ki chutti kaise bitai vistar se likhe in Hindi
Answers
मेरी ठंड की छुट्टियां
मुझे ठंड बहुत पसंद है , मैंने अपनी छुट्टियों का समय शिमला में बिताया , बहुत मजे किए|
ठंड की छुट्टियां बहुत अच्छी रही मैं इस ठंड की छुट्टियां में शिमला गई थी| मैंने बहुत मजे किए |
पहला दिन: वह शिमला का पहला दिन नए साल का पहला दिन मैंने अपने दोस्तों के साथ मनाया | हम सब घूमने गए और बहुत मजे किए थे |पूरा दिन घूमते रहे और खाते रहे |
दूसरे दिन बहुत बारिश थी , मैंने पूरा दिन घर में बीताया और मजे किए | ठंड में मौसम बहुत अच्छा था |
तीसरे दिन रवि वार के दिन हम फ़िल्म देखने गये मुझे उस दिन बहुत मज़ा आया | मैंने बहुत समय के बाद फ़िल्म देखी |
चौथा दिन इस दिन मैं अपने चाचा जी के घर गई थी , मुझे याद है मैं बहुत समय बाद मिली मुझे बहुत मज़ा आया | सब से बाते की और मजे किए |
पाँचवाँ दिन यह दिन सबसे खास और यादगार था | पिछली रात से बर्फ़ पढ़ रही थी और जैसे हम सुबह देखा पूरा शिमला सफेद ही सफेद और बहुत सुंदर लग रहा था| हमें बहुत मस्ती की और खेले | बहुत सारी फोटो भी खिंची | मेरी की छुट्टियां के सबसे खास छुट्टियां थी बर्फ़ का दृश्य और बर्फ़ पर खेलना | सफेद-सफेद बर्फ़ से ठके पेड़ , मन मोहने वाला दृश्य था |