Hindi, asked by seema8130602030, 11 months ago

Aapane Ek bacche ko Sadak durghatna se bachaya is bare mein diary likhiye.

Answers

Answered by bhatiamona
0

आपने एक बच्चे को सड़क दुर्घटना से बचाया इस बारे में डायरी

16-07-2020

सोमवार

आज का दिन सुबह से ही बहुत दुःख वाला था | मुझे अभी सुबह की याद आ रही है तो दिल डर सा जा रहा है| एक तो आक मैं सुबह पहले ही ऑफिस के लिए घर से निकलने में लेट हो गई थी| बसस्टैंड में बस का इंतजार कर रही थी | उसी समय मैंने देखा आगे एक बच्चा अपनी माँ का हाथ छुड़ा कर सड़क की और भाग रहा था | सड़क में आगे से बहुत सी गाड़ियाँ चल रही थी| उसकी माँ उसे रुकने के लिए बोल रही थी लेकिन वह उसका हाथ भाग गया|

   मुझे उस बच्चे को देखकर डर लगा की यह किसी गाड़ी के नीचे आ जएगा| मैं भाग कर सड़क की और गई और इशारे से गाड़ियाँ रुकवाई और उस बच्चे का हाथ पकड़ा और उसे  सड़क पार करवाई| बच्चे की सड़क दुर्घटना होते होते उसे बचाया| मैंने बच्चे को समझाया की ऐसे नहीं करते | अपने माता-पिता का हाथ नहीं छुड़ाते|

बच्चे की माँ भी आई और उसने अपने बच्चे को गले से लगाया | माँ को अपने बच्चे को सुरक्षित देखकर जान आई| बच्चे की माँ ने मेरा धन्यवाद बोला और बच्चे को हाथ पकड़ कर ले गई| मैं तो आज बहुत लेट हो गई थी| फिर मैं ऑफिस पहुंची और अची बात थी लेट होने के कारण मैंने एक बच्चे को  सड़क दुर्घटना होने से बचाया|

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/13467247

दिवाली के 5 दिन की डायरी लेखन लिखें |

Plese give me fast im writing diwali home work

Similar questions