aapane pahle bar Antar Vidyalay bhashan Pratiyogita Mein Pratham Puraskar prapt Kiya Iske bare mein batate Hue Apne Mitra ko patr likhiye
Answers
8/12 शांति नगर
दिल्ली, 405623
दिनांक - 12/05/18
प्रिय दीपक,
कैसे हो तुम? आशा करता हूं सब कुशल मंगल होगा। मैंने तुम्हे एक बहुत ख़ास बात बताने के लिए तुम्हे ये पत्र लिख रहा हूं, मैंने विद्यालय में हुए अंतर विद्यालय भाषण प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था और मुझे प्रथम पुरस्कार भी मिला मुझे तुमसे यह बताते हुए भत खुशी होती है।
तुम्हारा सोनू
न्यू शिमला सेक्टर-1
शिमला
171001
हेलो रोहित ,
हेलो रोहित , आशा करता हूँ तुम भी ठीक होंगे| मुझे बहुत याद आती है , साथ बिताए हुए समय की पर हम अलग-अलग हो गए है | एक पत्र है जिसके जरिए हम बाते कर लेते है | इस पत्र के माध्यम से बताना चाहता हूँ , मैंने पहली बार अपने विद्यालय में भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया और मुझे प्रथम पुरस्कार मिला | मुझे बहुत अच्छा लगा | यह ख़ुशी में तुम्हारे बाँट रहा हूँ | तुम ही मेरे पक्के दोस्त हो | मुझे बहुत सिखने को भी मिला इस प्रतियोगिता से| हम साथ होते तो और भी मज़ा आता | हम जल्दी ही मिलेंगे अपना ध्यान रखना |
तुम्हारा दोस्त ,
रितेश शर्मा |