आपसे अच्छा दिन आने पर अपनी कक्षा को कहीं पिकनिक पर भेजने के लिए प्राचार्य को पत्र लिखिए
Answers
Answered by
2
Answer:
ãre yr hmlog ke school me to kv v picnik nhi le jaya jaata hai kiske kiske school me picnic le jaya jata h plzz coment me...
Answered by
2
Answer:
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य जी,
__________ (स्कूल का नाम),
__________ (स्कूल का पता)
तिथि:___________
श्रीमान जी,
विषय: पिकनिक पर जाने के लिए प्रार्थना पत्र।
सविनय निवेदन है कि हम कक्षा __________ (कक्षा) के विद्यार्थी पिकनिक पर जाने के इच्छुक हैं और क्योंकि अब हमारे विद्यालय में __________ दिनों की छुट्टियां भी हैं आपसे प्रार्थना करते हैं कि हम बच्चों को कहीं पिकनिक पर ले जाने का कोई प्रोग्राम बनाया जाए।
हमने अपने अपने घर से भी अनुमति ले ली है। थोड़ा घूमने फिरने से हमारा मन बहल जाएगा और हम पढ़ाई और ज्यादा मन लगाकर कर सकेंगे।
धन्यवाद
हम हैं,
आपके विद्यालय के कक्षा ____ (कक्षा) के छात्र
Similar questions