आपसी फूट सदैव हानिकारक होती है 'कारतूस'पाठ के आधार पर स्पष्ट कीजिए.
Answers
Answered by
42
hii mate
कारतूस’ नामक एकांकी के माध्यम से खोई आज़ादी की कीमत पहचानने, उसकी रक्षा करने का संदेश दिया गया है। पाठ के माध्यम से बताया गया है कि हम यदि समय रहते सचेत न हुए तो हमें गुलाम होने से कोई भी नहीं बचा सकता है। हमें देश प्रेम, देशभक्ति, साहस, त्याग जैसी मानवीय भावनाएँ सदा प्रगाढ़ रखनी चाहिए। जिस तरह कुछ नवाबों ने अंत तक देश को आजाद कराने का प्रयास किया तथा अंग्रेजों की दासता स्वीकार नहीं की उसी प्रकार हमें भी किसी लोभ या स्वार्थ के वशीभूत हुए बिना आज़ादी बनाए रखना चाहिए।
Answered by
14
आपसी फूट सदैव हानिकारक होती है :
व्याख्या:
- खोये हुए अवसर की कीमत समझने, उसकी रक्षा करने का संदेश 'कारतूस' नामक एकांत के माध्यम से दिया गया है।
- पाठ के माध्यम से बताया गया है कि यदि हम समय पर जागरूक न हों तो हमें गुलाम होने से कोई नहीं बचा सकता।
- हमें निरंतर उत्साह, मानसिक दृढ़ता, तपस्या जैसी ठोस मानवीय भावनाओं को बनाए रखना चाहिए।
- जिस प्रकार कुछ नवाबों ने अंत तक राष्ट्र को स्वतंत्र करने का प्रयास किया और अंग्रेजों की अधीनता को स्वीकार नहीं किया, उसी तरह हमें भी किसी भी अशिष्टता या संकीर्णता से प्रभावित हुए बिना अपनी स्वायत्तता को बनाए रखना चाहिए।
Similar questions
Science,
2 months ago
Computer Science,
5 months ago
Science,
10 months ago
Science,
10 months ago
Sociology,
10 months ago