Hindi, asked by atharavcry, 1 year ago

आपसे कक्षा की खिड़की का शीशा टूट गया है अतः क्षमायाचना के लिए कक्षध्यापिका को पत्र लिखइये

Answers

Answered by seemaakash
134
सेवा में
आदरणीय प्रधानाचार्य जी
महोदय,
निवेदन है कि कल कक्षा में पढ़ते समय मुझसे कक्षा की खिड़की का शीशा टूट गया। यह मेरी गलती क्षमा करने का प्रयास करे
आपकी अति कृपा होगी
धन्यवाद

आपकी आज्ञाकारी शिष्य
कुमारी आशा
कक्षा नवम

Answered by Priatouri
186

सेवा में,

श्रीमती प्रधानाचार्य जी,

राजकीय कन्या विद्यालय,

पीरागढ़ी,

नई दिल्ली 110045,

विषय: कक्षा का शीशा टूटने पर क्षमा याचना पत्र I

महोदया जी,

सविनय निवेदन यह है कि मैं आशा रानी कक्षा आठवीं की छात्रा हूँ I मुझसे कल खेल के पीरियड में गलती से क्रिकेट की गेंद एक कक्षा के शीशे पर जा लगी I जिस वजह से उस कक्षा का अगला शीशा टूट गया I मैं आपको बताना चाहती  हूँ कि यह सब मैंने जानबूझकर नहीं किया बल्कि अनजाने में मुझसे हो गया I

इसके लिए मुझे क्षमा कीजिए मैं आगे से खेलते समय सावधानी बरतूँगी

धन्यवाद I

आपकी आज्ञाकारिणी शिष्या

आशा रानी

कक्षा- आठवीं

Similar questions