Social Sciences, asked by anakhan56, 10 months ago

आपदा के प्रभाव बताइये।​

Answers

Answered by yogesh523
2

Answer:

1.सबसे कम विकसित देशों पर आपदाओं का गहरा प्रभाव पड़ता है तथा ये वहाँ के जन-जीवन के लिये खतरा बन सकती हैं, जबकि विकसित और मध्यम आयवर्ग वाले देशों में बुनियादी ढांचे पर इनका अधिक प्रभाव पड़ता है।

2.वैश्विक स्तर पर प्रतिवर्ष प्रदूषण से 4.3 मिलियन लोगों की मृत्यु होती है, परन्तु इस पर कोई विशेष ध्यान नहीं दिया जाता। ऊष्मा को अवशोषित करने वाली हरित गृह गैसों का प्रभाव मौसमी घटनाओं पर पड़ता है| अतः इस ओर ही अधिक ध्यान केन्द्रित किया जाता है।

3.पिछले दो वर्षों के दौरान उन देशों के 40 मिलियन से अधिक लोगों ने आपदाओं के कारण अपने घर छोड़ दिये, जो वैश्विक तापमान में बहुत कम योगदान करते हैं

Answered by sarthakshukla26
1

Answer:

आपदा कई प्रभाव है l

Explanation:

१. प्रकतिक आपदा के कारण बहुत से नुकसान होते है।

ज्यादातर जान–माल का नुकसान होता है।

कई घर बर्बाद हो जाते है। कई लोग बेघर हो जाते है।

इसका सबसे ज्यादा असर सहर पे पड़ता है कई मंजिले

तबाह हो जाते है।

२. प्रकतीक अबादा से भूस्खलन होता है। जिससे कई घर

बर्बाद हो जाते है।

Similar questions