Social Sciences, asked by vandna1105, 8 months ago

आपदा किसे कहते हैं इसके कारण क्या है​

Answers

Answered by Anonymous
7

Answer:

आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 2 (डी) के अनुसार, ‘‘आपदा का अर्थ किसी भी क्षेत्र में प्राकृतिक या मानव निर्मित कारणों से होने वाली दुर्घटना, घटना, आपदा या गंभीर घटना, या दुर्घटना या लापरवाही से है जिसके परिणामस्वरूप जीवन का पर्याप्त नुकसान होता है या मानव पीड़ा या क्षति, और संपत्ति का विनाश, या क्षति, या पर्यावरण का क्षरण होता है तथा वह घटना ऐसी प्रकृति और परिमाण की हो जिस से उभर पाना प्रभावित क्षेत्र के समुदाय की क्षमता से परे हो ।’’

आपदाओं को अक्सर खतरे के संपर्क, मौजूद संवेदनशीलता की स्थितियां और संभावित नकारात्मक परिणामों को कम करने या उनका सामना करने के लिए अपर्याप्त क्षमता या उपायों के संयोजन के परिणाम के रूप में परिभाषित किया जाता है। आपदा के प्रभाव में, जीवन को हानी, चोट, बीमारी तथा मानव के शारीरिक, मानसिक व सामाजिक कल्याण पर विपरीत प्रभाव, के साथ संपत्ति के नुकसान, सेवाओं की हानि, सामाजिक व आर्थिक व्यवधान एवं पर्यावरण के नुकसान को समाहित किया जा सकता है।

Explanation:

I hope this will help you...

Similar questions