Art, asked by tilakran241, 6 months ago

आपदा और आपात काल में क्या अंतर है सिक्योरिटी ​

Answers

Answered by shishir303
3

आपदा और आपातकाल में अंतर....

आपदा और आपातकाल में अगर कोई अंतर है तो वह कानूनी प्रावधान का अंतर है।

आपदा जोखिम का एक प्रकार है, जिसके जीव-जगत की क्षति होती है। आपदा के कारण भारी जन-धन की हानि होती है, और ये अपना दुष्परिणाम छोड़कर जाती है। आपदा प्राकृतिक कारणों से उत्पन्न हो सकती है, या ये मानव निर्मित भी हो सकती है। प्राकृतिक आपदा जैसे भूकंप, बाढ़, सूखा, अत्याधिक वर्षा वृष्टि, ज्वालामुखी विस्फोटन आदि। मानव निर्मित आपदायें जैसे बमविस्फोट, औद्योगिक प्रदूषण, वाहन दुर्घटनायें, किसी बाहरी देश द्वारा आक्रमण, किसी संक्रामक बीमारी का फैलाव आदि। आपदायें अक्सर आती रहतीं है, जिनका प्रभाव कुशल आपदा प्रबंधन द्वारा कम किया जा सकता है।

आपातकाल किसी देश के संविधान में उल्लेखित एक संवैधानिक उपबंध होता है। जिसके अंतर्गत कोई सरकार देश पर आये किसी संकट या संभावित संकट के नाम पर देश में लागू करती है। आपातकाल में नागरिकों के अधिकार सीमित कर दिये जाते हैं। कई राजनीतिक और सामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाया दिया जाता है। ये सब देश पर छाये किसी का हवाला देकर या आने वाले किसी संकट का हवाला देकर सरकार द्वारा किया जाता है। आपातकाल आपदा की तरह अक्सर होने वाली प्रक्रिया नही है। इस अवसर बहुत कम ही आता है। सरकारें कभी-कभी अपनी शक्ति प्रदर्शन और अपने विरोधियों के दबाने के लिये आपातकाल का का दुरुपयोग कर सकती हैं।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

सता पक्ष ओर विपक्ष से क्या तात्पर्य है?

https://brainly.in/question/30207177

..........................................................................................................................................

परंपरागत सुरक्षा और गैर परंपरागत सुरक्षा के अंतर स्पष्ट कीजिए

https://brainly.in/question/29194614

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions