Hindi, asked by prabhatyadav05610561, 2 months ago

आपदा प्रबंधन से आप क्या समझते हैं​

Answers

Answered by kishornyk2
9

आपदा प्रबंधन सभी स्तरों पर आपदाओं के खतरे से होने वाली क्षति को कम करने के साथ-साथ संभावित क्षति न होने देने के उद्देश्य से की गई कार्रवाई है l आपदा का प्रबंधन इस प्रकार से होता है कि आपदा पीड़ितों को ससमय उपयुक्त सहायता पहुँच जाये और त्वरित गति के साथ प्रभावी तरीके से आपदा के विभिन्न तरह के प्रभावों से लोगों को निजात दिलाया जाए l

Answered by shishir303
0

आपदा प्रबंधन से आप क्या समझते हैं​?

आपदा प्रबंधन से तात्पर्य किसी आपदा जो कि मानव जनित या प्राकृतिक हो सकती है, उस आपदा से बचाव के लिए आवश्यक सुरक्षा उपायों का प्रबंधन करना ही आपदा प्रबंधन कहलाता है।

आपदा प्रबंधन आपदा द्वारा हुए नुकसान को कम करने की एक प्रक्रिया है। आपदा प्रबंधन के द्वारा आपदा को पूरी तरह टाला नहीं जा सकता, ना ही इसके खतरे को खत्म किया जा सकता है, लेकिन आपदा आने की स्थिति में आपदा से होने वाले नुकसान को काफी हद तक कम किया जा सकता है। आपदा प्रबंधन आपदा के जोखिम को कम करने में सहायता प्रदान करता है।

SPJ2

Learn more...

आपदा और आपात काल में क्या अंतर है?

https://brainly.in/question/30653513

प्राथमिक चिकित्सा प्रदान करने के लिए कौन सी समिति जिम्मेदार है?

https://brainly.in/question/23231639

Similar questions