Social Sciences, asked by sk1689437875, 2 months ago

आपदा प्रबंधन दल कितने स्तर पर बनाए जाते हैं उनके नाम बताएं खोज एवं बचाव दल क्या है और उनके उद्देश्य क्या है?

please give me right answer.

don't spam otherwise it will be reported... ​

Answers

Answered by ranjeeta911994
1

Answer:

Type of file is also called _____ of a file.

Data

Document

Presentation

Format

Answered by itzdiamondqueen1
2

आपदा प्रबंधन दल निम्न स्तर पर बनाए जाते हैं:-

1) राज्य स्तर 2) जनपद स्तर 3) ग्राम स्तर ।

  • खोज एवं बचाव दल क्या है

खोज एवं बचाव दल आपदा ग्रस्त क्षेत्र में फंसे लोगों की सहायता करते हैं ।बचाव दल लोगों को आपदा से बचाते हैं, तथा उनकी सहायता करते हैं ।तथा खोज दल आपदा वाले स्थान पर दक्षिण तथा गुम हुए लोगों को ढूंढते हैं।

  • खोज एवं बचाव दल का मुख्य उद्देश्य:-

खोज एवं बचाव दल का उद्देश्य आपदा से ग्रसित लोगों की जान बचाना है ।तथा बचाए गए लोगों को अस्थाई सहायता देना तथा आश्रय प्रदान करना ।समुदाय के लोगों में जागरूकता पैदा करना तथा ,उन्हें अपना बच्चा स्वयं करने के तरीके बताना ,चोट ग्रस्त लोगों को प्राथमिक चिकित्सा देना, और उन्हें चिकित्सा केंद्रों तक पहुंचाना। मलबे, तूफान या बाढ़ में फंसे जीवित लोगों को बचाना इत्यादि इन दलों के मुख्य उद्देश्य हैं।

hope it helps you ...

Similar questions