आपदा प्रबन्ध per essay in hindi
Answers
Answer:
समुद्री तूफान, बाढ़, सूखा, भूस्खलन, भूकंप, सुनामी, चक्रवात, जंगलों में आग लगना बादल फटने जैसी तमाम प्राकृतिक घटनाएं। या फिर आग लगना, पुल टूटना, सड़क दुर्घटनाएं, रासायनिक आपदा, परमाणु हमला, भवनों का ढहना जैसी तमाम मानव निर्मित आपदाएं।
जिनकी वजह से जान – माल का काफी नुकसान होता है और पर्यावरण प्रदूषित होता है। इस तरह की आपदाओं का पूर्वानुमान कर इन आपदाओं के प्रभाव को कम करने को और उनसे बचने के उपाय को, ही आपदा प्रबंधन कहते हैं। आपदा प्रबंधन के लिए सामूहिक प्रयासों की जरुरत होती है।
आपदा प्रबंधन के लिए आपसी समन्वय, नुकसान का तुरंत मूल्यांकन करने, आदेश और नियंत्रण, टेली संचार, परिवहन, खोज और बचाव, चिकित्सा, पैरा मेडिकल टीमों, पेयजल एवं खाद्य सामग्री अथवा भोजन की उचित व्यवस्था, बिजली बहाल करना, संसाधनों का निर्माण,और कानून और व्यवस्था का रखरखाव जैसी गतिविधियां शामिल होती हैं।
वहीं किसी भी आपदा के समय इन सभी चीजों का प्रबंधन बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है। आपको बता दें कि आपदा प्रबंधन के तहत किसी आपदा की चेतावनी को लेकर की गई तैयारी और आपदा के बाद पीड़ित लोगों की मद्द करना और उन्हें खान-पान, सुरक्षित आवास तक पहुंचाना आता है।
इसके साथ ही आपको यह भी बता दें कि किसी भी तरह की आपदा और खतरे की पहचान करना ही आपदा प्रबंधन का पहला काम होता है, इसके बाद इसके प्रभाव को कम करना और लोगों को आगाह करना होता है।