Hindi, asked by 7499vbs, 5 months ago

आपदा स्थिति में खाद्य पदार्थों की बढ़ती कीमत की समस्या के प्रति चिंता व्यक्त करते हुए किसी दैनिक समाचार पत्र के संपादक को पत्र लिखिए​

Answers

Answered by sahumanoj0331
31

Answer:

सेवा में,

संपादक,

दैनिक वीर अर्जुन

बहादुरशाह ज़फर रोड, नई दिल्ली।

महोदय,

मैं आपके लोकप्रिय दैनिक समाचार-पत्र के माध्यम से सरकार का ध्यान बढाती हुई महँगाई की ओर आकर्षित करना चाहता हूँ ताकि इस पर नियंत्रण पाने के कारगर उपाय किए जा सकें। कृपया इस पत्र को अपने समाचार -पत्र में प्रकाशित करने का कष्ट करें।

वर्तमान समय में देश की मध्य एवं निम्न वर्गीय जनता मँहगाई के बोझ तले दबती चली जा रही है। ऐसा प्रतीत होता है कि सरकार का दामों पर कोई नियन्त्रण रह ही नहीं गया है। जीवन उपयोगी सामान्य वस्तुओं के मूल्य निरंतर बढ़ते रहने की एक प्रवृत्ति सी बन गई है।

बच्चों के लिए दूध जुटा पाना सामान्य व्यक्ति की सीमा से बाहर हो गया है। सरकार उपक्रम (मदर डेयरी, डी.एम.एस) भी दाम बढाने में किसी से कम नहीं है। साबून दाले तेल चीनी मसाले आदि की कीमतें निरन्तर बढ़ रही हैं। सरकार के कान पर जूँ नहीं रेंगती। कोई भी मंत्री इस पर चिंता तक प्रकट नहीं करता। लगता है कि यह सब उनकी मिली भगत के परिणामस्वरूप ही हो रहा है।

जनता के सब्र का बाँध टूट रहा है। समय रहते सरकार महँगाई पर काबू पाने के प्रयास करे, अन्यथा स्थिति बेकाबू हो जाएगी।

सधन्यवाद,

भवदीय

Answered by seemyadav
12

Answer:

परीक्षा भवन

क क ग

तारीख

सम्पादक महोदय

दैनिक जागरण

नई दिल्ली

विषय- खाद्य पदर्थो की बढती हुई कीमतों हेतू

महोदेय,

मैं आपकe समाचार पत्र के मधयम से सरकार का धयान महामारी के समय खान पान की चेजो की badhti कीमतों की और आकर्षित करना चाहता हूं। महामारी के बढ़ना से लॉग जयादा से जयादा खाना स्टोर करने म लगे है।इसलिए दुकानदार वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि कर रहे हैं। जिसके कारण जीवन की मूलभूत आवश्यकताएं आम लोगों की पहुंच से बाहर हैं। मैं चाहता हूं कि आप कृपया इस मुद्दे को अपने अखबार में प्रकाशित करें ताकि संबंधित अधिकारी मामले को देख सकें।

धन्यवाद

आपका आभारी

Similar questions