aapavi mata ji ki tabiyat khrab hai . suchana daitai huai nana ji ko patr likhiye
Answers
Answered by
17
heya mate !!
here is your answer :-
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
विश्व जीत मार्ग ,
राॅबर्ट गंज ,
लखनऊ ।
दिनांक = 5/06/2018
प्रिय नानाजी ,
सादर चरण स्पर्श ।
नानाजी आप कैसे हो ? आपका पत्र आए कई दिन हो गए । मैं आपको एक जरूरी सूचना देने के लिए पुत्र लिख रहा हूँ ।
जैसा कि आप जानते थे कि माँ की तबियत कुछ दिनों से खराब चल रही थी । कल अचानक वे घर में बेहोश हो कर गिर पड़ी । हमने तुरंत डाक्टर को फोन किया । डॉ ने हमे सलाह दी कि हमें उन्हें अस्पताल ले जाना चाहिए ।
हम उन्हें अस्पताल ले गए । डॉ ने बताया कि चिंता कि कोई बात नहीं हैं ।
अतः नानाजी आप भी एक बार अस्पताल जरुर आइये । व नानी जी को साथ जरूर ले कर आइयेगा । और हाॅ आप चिंता बिल्कुल मत कीजिएगा ।
धन्यवाद ।
आपका प्रिय ,
चमन ।
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
hope it helps
thanks for asking :)
be brainly @lovely
here is your answer :-
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
विश्व जीत मार्ग ,
राॅबर्ट गंज ,
लखनऊ ।
दिनांक = 5/06/2018
प्रिय नानाजी ,
सादर चरण स्पर्श ।
नानाजी आप कैसे हो ? आपका पत्र आए कई दिन हो गए । मैं आपको एक जरूरी सूचना देने के लिए पुत्र लिख रहा हूँ ।
जैसा कि आप जानते थे कि माँ की तबियत कुछ दिनों से खराब चल रही थी । कल अचानक वे घर में बेहोश हो कर गिर पड़ी । हमने तुरंत डाक्टर को फोन किया । डॉ ने हमे सलाह दी कि हमें उन्हें अस्पताल ले जाना चाहिए ।
हम उन्हें अस्पताल ले गए । डॉ ने बताया कि चिंता कि कोई बात नहीं हैं ।
अतः नानाजी आप भी एक बार अस्पताल जरुर आइये । व नानी जी को साथ जरूर ले कर आइयेगा । और हाॅ आप चिंता बिल्कुल मत कीजिएगा ।
धन्यवाद ।
आपका प्रिय ,
चमन ।
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
hope it helps
thanks for asking :)
be brainly @lovely
gargminki1981p9u1w6:
thank you very very much
Answered by
0
Hiii guys
Explanation:
Patr mein Mataji ko tabiyat ke bare mein btate hua patra
Similar questions