Aapka aapki Mitra Bukhar ki vajah se teen din Vidyalaya nahi aaya uski Bimari ki khabar Puchte Hue use Ek Patra likhen
Answers
Answer:
2, सी . जे . नगर
76 लेन , छात्रावास
लखनऊ (उत्तरप्रदेश )
दिनांक - 4/08/19
प्रिय सहेली अंकिता
सस्नेह नमस्कार
तुम कैसी हो ? तुम पिछले दो दिनों से विद्यालय नही आ रही हो जानकर मैं चिंतित तो थी किन्तु मैं तुम्हारी अस्वस्थता के विषय में पूर्णत: अनभिज्ञ थी | आज तीसरा दिन है |मैंने तुम्हारे अनुपस्थित होने पर हमारी सहपाठी अपर्णा से पूछा | अपर्णा ने बताया कि तुम्हे ज्वर आया है |
तुमने चिकित्सक को दिखाया की नहीं ? चिकित्सक के परामर्श के अनुसार दवा तथा आहार का सेवन करना | जब तक ज्वर नही उतर जाता| तुम पूरी तरह से स्वस्थ नही हो जाती तब तक पूर्णत: आराम करो |
पढाई और गृहकार्य की चिंता मत करना | अभी विजयादशमी निकट है | इस पर्व पर हमें चार दिनों का अवकाश मिलेगा | उस समय तुम पढाई की इस हानि की पूर्ति कर लेना | मैं तुम्हें यथोचित सहायता प्रदान करूँगी | तुम हमारी कक्षा की नियमित छात्रा हो अस्तु कक्षा के सभी विद्यार्थीगण और विशेषतया मै चाहती हूँ कि तुम शीघ्रातिशीघ्र स्वस्थ होकर पुन :विद्यालय लौटों | इन्ही शुभकामनाओं के साथ ----
तुम्हारी सहेली
रंजना