aapka Bhai chhatrawas Mein padhne ke liye use Parishram ka mahatva batate Hue tatha acche number laane ke liye prerit karte hue Patra likhe in Hindi thanks who answer this question
Answers
प्रिय रमेश
प्रिय रमेश चिरंजीवी रहो |
यहां सब कुशल मंगल है और आशा करता हूं तुम भी ठीक-ठाक होंगे | और छात्रावास में अच्छे से रह रहे हो कि और तुम्हारी पढ़ाई अच्छे से चल रही होगी | मै पत्र तुम्हें यह बताने के लिए लिख रहा हूं | पिताजी दिन भर मेहनत करने के बाद कुछ पैसे कमा पाते हैं और हमारा घर अच्छे से चल पाता है |
जिसमें तुम्हारी पढ़ाई भी शामिल है | पिताजी इतने परिश्रम करते हैं| तब तुम पढ़ पाते हो तुम्हें परिश्रम का महत्व समझना चाहिए | और तुम्हें मन लगाकर पढ़ना चाहिए |
क्योंकि इंसान की सफलता उसके परिश्रम पर ही निर्भर करती है| इंसान अगर अपनी सफलता पाना चाहता है| तो उसे जी जान लगाकर परिश्रम करना चाहिए| चाहे वह जीविका कमाने के क्षेत्र में हो या फिर पढ़ाई के क्षेत्र में| उसे परिश्रम करना चाहिए | तुम भी यह बातें सुनने के पश्चात परिश्रम करोगे| और अच्छे नंबरों से पास होंगे ।
तुम्हारा बड़ा भाई
तुम्हारा बड़ा भाई प्रेम गर्ग