Hindi, asked by jha21075, 10 months ago

aapka chhota bhai pahli bar dudh aur pet kharidne jaa raha hai aap nimnalikhit mein uski kya madad karenge pahla aap usi good bandar wale kharidari ke liye kaun si 4 anudesh denge dusra aapse bread ke level per kaun se vishesh kar in Hindi answer

Answers

Answered by dcharan1150
0

पूछे गए प्रश्नों का उत्तर |

Explanation:

  • वस्तु खरीददारी की वक़्त ध्यान में रखने वाली 4 बातें |
  1. वस्तु के अंदर से दुर्गंध या किसी भी प्रकार से खराब होने का कोई भी संकेत न मिलता हो |
  2. वस्तु की अंतिम दिनांक को देख कर ही लाना चाहिए |
  3. वस्तु के डेट ऑफ पेकैजिंग को भी देखना चाहिए |
  4. वस्तु ताजा और सही होना चाहिए |
  • ब्रेड के लेवल पर इन बातों को अवश्य ही देखें |
  1. उसकी पेकैजिंग डेट को देखें |
  2. उसकी अंतिम दिनांक को भी देखें |
  3. ब्रेड के अंदर फफूंद न हुआ हो |

Answered by PravinRatta
0

कोई भी वस्तु खरीदने के लिए उसके बारे में पता करना चाहिए। अगर मेरा छोटा भाई कोई वास्तु जैसे दूध या ब्रेड खरीदने जाएगा तो मैं उसे निम्नलिखित सलाह दूंगा:

1. मैं उससे कहूंगा की वह दुकान वाले से किसी अच्छी कंपनी की ही वस्तु कि मांग करे क्योंकि अच्छी कम्पनी की वस्तु गुणवत्तापूर्ण होती है।

2. दूसरी बात मैं कहूंगा कि वह उस वस्तु के बनने की तारीख देखे। अगर ब्रेड ले रहा है तो दो दिन से ज्यादा पुराना ब्रेड ना ले।

3. इसके अलावा मैं उसे कहूंगा की वह समान की पैकिंग चेक करे कि वह कहीं से फटा तो नहीं है। क्योंकि फटे होने के कारण छोटे कीड़े उसमे जा सकते हैं।

4. उसे कहूंगा की समान पर लिखे दाम से ज्यादा वह दुकानदार की ना दे और समान को अच्छी तरह परख के ही ले।

Similar questions