aapka mitra videsh yatra par ja raha hai usko shubhkamnaye vyakta karte hue patra likhiye
Answers
Answered by
19
आपका मित्र विदेश यात्रा पर जा रहा उसको शुभकामनाएँ व्यक्त करते हुए पत्र लिखिए :
मोहित
23 डी सेक्टर न्यू शिमला |
शिमला
प्रिय मित्र ,
हेल्लो मोहित कैसे हो ? आशा करता हूँ की तुम ठीक होगे | मुझे यह जान कर बहुत ख़ुशी हुई तुम विदेश यात्रा पर जा रहे हो | मैं तुम्हें ढेर सारी शुभकामनाएं देने के लिए यह पत्र लिख रहा हूं। मेरी तरफ़ से बहुत सारी शुभकामनाएँ तुम्हारी यात्रा मंगलमय हो | अपना ध्यान रखना और खाने-पीने का ध्यान रखना | सारी तैयारी अच्छे से करना अपनी टिकट और पासपोर्ट सब पहले से संभाल के डाल लेना | एक बार फिर से बहुत सारी शुभकामनाएं और तुम्हारी यात्रा बहुत अच्छी होगी | अपना ध्यान रखना वापिस आकर बताना जरूर , मैं तुम्हारे पत्र का इंतजार करूंगा |
तुम्हारा मित्र |
रमन |
Similar questions