Hindi, asked by rimpi06, 1 year ago

aapka mitra videsh yatra par ja raha hai usko shubhkamnaye vyakta karte hue patra likhiye​

Answers

Answered by bhatiamona
19

आपका मित्र विदेश यात्रा पर जा रहा उसको शुभकामनाएँ व्यक्त करते हुए पत्र लिखिए :

मोहित  

23 डी सेक्टर न्यू शिमला |  

शिमला  

प्रिय मित्र ,  

           हेल्लो मोहित कैसे हो ? आशा करता हूँ की तुम ठीक होगे | मुझे यह जान कर बहुत ख़ुशी हुई तुम विदेश यात्रा पर जा रहे हो | मैं तुम्हें ढेर सारी शुभकामनाएं देने के लिए यह पत्र लिख रहा हूं। मेरी तरफ़ से बहुत सारी शुभकामनाएँ तुम्हारी  यात्रा  मंगलमय हो | अपना ध्यान रखना और खाने-पीने  का ध्यान रखना | सारी तैयारी अच्छे से करना अपनी टिकट और पासपोर्ट सब पहले से संभाल के डाल लेना |  एक बार फिर से बहुत सारी शुभकामनाएं और तुम्हारी यात्रा बहुत अच्छी होगी | अपना ध्यान रखना वापिस आकर बताना जरूर , मैं तुम्हारे पत्र का इंतजार करूंगा |  

तुम्हारा मित्र |

रमन |  

Similar questions