aapka naam Asha hai aap Masuri ke chhatrawas mein rahti hai aap apne pitaji ko Nahin pustakon ko kharidne ke liye ek hazar rupaye mangwane ke liye Patra likhiye
Answers
आपका नाम ‘आशा' है। आप मसूरी के छात्रावास में रहती हैं/रहते हैं। पिताजी को नई पुस्तकों को खरीदने के लिए एक हजार रुपए ( 1,000) मंगवाने के लिए पत्र
मेहता निवास ,
मसूरी सेक्टर 2 ,
दिनांक-05-05-2019
विषय : पिताजी को नई पुस्तकों को खरीदने के लिए एक हजार रुपए मंगवाने के लिए पत्र |
आदरणीय पिता श्री,
प्रणाम पिता जी आशा करती हूँ, आप ठीक होंगे| मैं भी यहाँ ठीक हूँ | मैं भी मसूरी के छात्रावास में बिलकुल ठीक हूँ | मैं आपको यह बताने के लिए पत्र लिख रही हूँ , मुझे नई पुस्तकें खरीदनी है | मेरी परीक्षा नजदीक आने वाली इसलिए मुझे अच्छी तैयारी के लिए कुछ नई पुस्तकों की जरूरत है | आप मुझे 1000 रुपए भेज दें , ताकी मैं नई पुस्तकें ले सकूं | अपनी पढ़ाई शुरू कर सकूं | मैं आपकी अगले पत्र का इंतजार करूंगी | आप सब अपना ध्यान रखना|
आपकी बेटी ,
आशा |