Hindi, asked by krishna818069, 11 months ago

aapka naam Rahul hai. Apne patra ko janmdin par bheje gaye uphar ke liye dhanyavad patra likhiye.​

Answers

Answered by Anonymous
6

Answer:

स्थान : पटना

दिनांक : 23 फरवरी 2020

प्रिय अनुज

मैं कुशलता से हूं आशा करता हूं आप भी ठीक-ठाक और स्वस्थ होंगे । और घर पर भी सब कुशल मंगल होगा । दरअसल मैं इस पत्र के माध्यम से तुम्हें यह बताना चाहता हूं कि तुमने जो मेरे जन्मदिन पर उपहार भेजा था वह बहुत ही लाजवाब था उसके लिए मैं तुम्हें बहुत धन्यवाद देना चाहता हूं । तुम मेरे प्रिय मित्र हो । मेरे जन्मदिन पर नहीं आए इसका मुझे कोई गम नहीं है । मुझे पता है तुम्हें कुछ काम होगा । इसीलिए तुम नहीं आ पाए । मैं तुम्हारी मजबूरी समझ सकता हूं । लेकिन अगली बार जरूर आना पड़ेगा । तुमने जो घड़ी भेजी थी वह बहुत ही अच्छी और सुंदर है । धन्यवाद ।।

तुम्हारा प्रिय मित्र

राहुल

Answered by 165
1

Answer:

15/45, होली चैक,

बिसौली, बदायूँ

दिनांक: 20.08.20….

प्रिय मित्र पंकज,

नमस्कार।

जन्म-दिवस पर तुम्हारा शुभकामनाओं सहित बधाई-पत्र व उपहार प्राप्त हुआ। उपहार स्वरूप भेजी गई पुस्तक ‘जीत आपकी‘ वास्तविक रूप में बहुत उपयोगी हैं। यह निस्सदेंह जीवन की मुश्किलों को हल करने हेतु पथ-प्रदर्शक की भाँति है। घर में सभी को तुम्हारा भेजा हुआ उपहार सबसे अधिक पसंद आया।

पुनः धन्यवाद सहित,

तुम्हारा परम मित्र

सुबोध

Similar questions