Aapke chacha ji lok sabha chunaav jeet gaye hain unko badhai dete hue patra likhiye
Answers
R54/20
गोविन्द पूरी,
नई दिल्ली- 110005
प्रिया चाचा जी,
नमस्कार,
मुझे यह जानकर बहुत खुशी हुई कि आप चुनाव जीत गए हैं I आज आपका सपना पूरा हुआ है I आप चाहते थे ना कि आप चुनाव जीतकर जनता की सेवा करें आज आपको यह मौका मिला है I आप जनता की खुशी के लिए उनकी सेवा, उनके गांव में विकास, उनका हर काम कर सके ऐसी मेरी आशा हैं I आप अपना कार्य बहुत अच्छे से कीजिए ताकि जनता आपको हर वर्ष अपना नेता चुने I आपको बधाई हो I
आपकी प्रिय भतीजी
रेखा
Explanation:
परीक्षा भवन
जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल
नवीन नगर
नवादा (बिहार)
दिनांक- अक्टूबर 12 2020
प्रिय चाचा जी
नमस्कार
मैं ठीक हूं आशा करता हूं कि वहां सभी लोग ठीक होंगे ।मुझे पता चला है कि आप विधानसभा का चुनाव जीत गए ।मुझे यह जानकर बहुत खुशी हुई कि आज आपका सपना पूरा हुआ है। आप चाहते थे ना कि आप चुनाव जीतकर जनता की सेवा करें आज आपको यह मौका मिला है ।आप जनता की खुशी के लिए उनकी सेवा ,उनके गांव में विकास, का काम करें ऐसी मेरी आशा है। आप अपना कार्य बहुत अच्छे से कीजिए ताकि जनता आपको हर वर्ष अपना नेता चुने।
बहुत-बहुत बधाई हो ।
आपका प्रिय भातिजा
रितेश कुमार