Hindi, asked by devapriyapramod6639, 9 hours ago

Aapke छेत्र में अधिक वर्षा से हुए नुकसान से दुखी पिता को एक पुत्र सांतवना लिखिए

Answers

Answered by kumarmanasvi
0

Answer:

Explanation:

14, राजकीय छात्रावास,

आगरा

दिनांक-……….

परम आदरणीय पिताजी,

सादर चरण स्पर्श|

आपका कृपा पत्र मिला| पत्र से ज्ञात हुआ कि हमारे यहां अधिक वर्षा हुई है| अतिवृष्टि के कारण फसल नष्ट हो गई है तथा पशुओं में भी बीमारी फैल गई है| आदमी भी बीमार हो रहे हैं| स्थिति बहुत खराब है| यह जानकर बहुत दुख हुआ किंतु मेरा निवेदन है कि आप चिंता ग्रस्त ना हो|  ईश्वर सबका भला करेंगे| जिन्होंने वर्षा के द्वारा हानि की है वह आगे की फसल में इस हानि की भरपाई कर देंगे| अधिक वर्षा से रवि की फसल बहुत अच्छी होगी|  मैं भी कम खर्च में काम चला लूंगा| अतः आप दुखी ना हो|

 घर पर माताजी को चरण स्पर्श,  छोटी बहन को स्नेह |

आपका आज्ञाकारी पुत्र

रामनाथ

यदि आपको हमारा यह पत्र अच्छा लगा हो तो इस पत्र को अच्छे से तैयार कर अच्छे से अच्छे नंबर प्राप्त करें और अपने मित्रों को भी इस पत्र को याद करने को कहें ताकि वह भी अच्छे से अच्छे नंबर ले सके चलिए फिर मिलते हैं आपके साथ कोई अलग प्रश्न के साथ जब तक के लिए धन्यवाद

Similar questions