aapke dwara ki gai Kisi Ek Yatra ke dauran use Sthan ke parivesh ke bare mein likhiye.
Answers
आपके द्वारा की गई किसी एक यात्रा के दौरान और साथ के परिवेश के बारे :
आज मैं द्वारा एक पर्वतीय स्थल यात्रा के बारे मे बताने जा रही हूँ! हम हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले घूमने गए थे। चम्बा एक पर्वतीय स्थल है। चारों ओर हरे-भरे पहाड़ों व सुंदर प्राकृतिक दृश्यों से घिरा यह स्थल है।
चम्बा का वातावरण बहुत ही ताज़ा और प्रकृति से घिरा हुआ था| चारो तरफ बर्फ से ढकी पहाड़ियों पर स्थित चम्बा ऐसा लग रहा था हम कोन सी दुनिया में आ गये है। यहां की घाटियों में जब धूप के रंग बिक्रते हैं तो इसका सौन्दर्य देखते ही बनता है। चम्बा की खूबसूरत वादियों को ज्यों-ज्यों हम पार करते रहे हैं, आश्चर्यों के कई नए सुन्दर जगह सामने आती रही हैं। लक्ष्मीनारायण मंदिर चम्बा का सबसे विशाल और पुराना मंदिर है।
चम्बा में चौगान चौड़ा खुला घास का मैदान है। चौगान में हर वर्ष मिंजर मेले का आयोजन किया जाता है। बहुत मज़ा आया घुमने में मन कर रहा था वापिस ना आए वहाँ की ताज़ी हवा | यह यात्रा मेरी सबसे यादगार यात्रा थी| मैं इस यात्रा में बहुत मज़े की और मेरी बहुत सी यादे इस यात्रा के साथ जुड़ गई|