Hindi, asked by payash5192, 9 months ago

Aapke dwara ki Gayi Kisi Ek Yatra ke dauran aur Sthan ke parivesh ke bare mein likhiye

Answers

Answered by hotelcalifornia
3

सोमनाथ की यात्रा

Explanation:

  • गुजरात के वेरावल ज़िले मैं स्तिथ सोमनाथ मंदिर पौराणिक कथाओ के अनुसार यहाँ एक भव्य तीर्थ स्तल हैं.  
  • शिव की बारह ज्योतिर्लिंगों मैं सर्वोप्रथम सोमनाथ लिंग हैं.
  • सोमनाथ मंदिर अरब सागर के तट पर स्थित हैं और इस मंदिर को अँगरेज़ शाशन मैं कई बार खंडित किया जा चूका हैं. सरदार वल्लभ भाई पटेल ने इस मंदिर का पुनः निर्माण करवाया.
  • श्रद्धालु सोमनाथ के दर्शन पाना अपना सौभाग्य समझते हैं.

तीर्थ यात्रा का वर्णन:

https://brainly.in/question/18046674

Answered by bhatiamona
4

आपके द्वारा की गई किसी एक यात्रा के दौरान और साथ के परिवेश के बारे :

आज मैं द्वारा एक पर्वतीय स्थल यात्रा के बारे मे बताने जा रही हूँ! हम हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले घूमने गए थे। चम्बा एक पर्वतीय स्थल है। चारों ओर हरे-भरे पहाड़ों व सुंदर प्राकृतिक दृश्यों से घिरा यह स्थल है।  

चम्बा का वातावरण बहुत ही ताज़ा और प्रकृति से घिरा हुआ था| चारो तरफ बर्फ से ढकी पहाड़ियों पर स्थित चम्बा ऐसा लग रहा था हम कोन सी दुनिया में आ गये है। यहां की घाटियों में जब धूप के रंग बिक्रते हैं तो इसका सौन्दर्य देखते ही बनता है।  चम्बा की खूबसूरत वादियों को ज्यों-ज्यों हम पार करते रहे हैं, आश्चर्यों के कई नए सुन्दर जगह सामने आती रही हैं। लक्ष्मीनारायण मंदिर चम्बा का सबसे विशाल और पुराना मंदिर है।  

चम्बा में चौगान चौड़ा खुला घास का मैदान है। चौगान में हर वर्ष मिंजर मेले का आयोजन किया जाता है। बहुत मज़ा आया घुमने में मन कर रहा था वापिस ना आए वहाँ  की ताज़ी हवा |  यह यात्रा मेरी सबसे यादगार यात्रा थी| मैं इस यात्रा में बहुत मज़े की और मेरी बहुत सी यादे इस यात्रा के साथ जुड़ गई|

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/4066508

Essay in hindi on 'kisi parvatiya sthal ki yatra'

Similar questions