Hindi, asked by devijain666, 11 months ago

aapke ghar me Kaun Kaun rehte hai makar sankranti ke din kaun kaun kya Kya karte hai in hindi



Answers

Answered by jagannathdas12031975
4

hii yashikaa is a great place to live in the world of the three most successful games in the world of the three most successful games in the

Answered by bhatiamona
0

मेरे घर में बहुत सारे सदस्य है| हम सब बहुत प्यार से और मिलकर रहते है | मेरे घर में बच्चों से लेकर बुजुर्गों सभी सदस्य रहते है|  

मकर संक्रांति का पर्व हमारे गांव शहर में मकर संक्रांति का पर्व बड़े उत्साह धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन हमारे घर की सभी महिलाएं तिल की बनी विशेष तरह की मिठाइयां आदि बनाती है। हमारे क्षेत्र में खिचड़ी बनाने का विशेष रिवाज है और इस दिन काली उड़द की दाल की खिचड़ी बनाकर खाई जाती है, उसका दान करते है। इसके अतिरिक्त काली उड़द का दान करना शुभ माना जाता है।

तिल का दान करना शुभ माना जाता है और तिल के बने विशेष व्यंजन बनाए-खाए जाते हैं और उनका दान किया जाता है। इस दिन सभी घरवाले गंगा स्नान या अन्य किसी पवित्र नदी में स्नान करने जाते है। नदी स्नान करके पूजा आदि करके तिल की बनी मिठाइयों को ब्राह्मणों व मंदिरों आदि में दान दिया जाता है। शाम को पतंग उड़ाई जाती है, और रंग-बिरंगी पतंगों से आसमान पट जाता है। तरह-तरह की पतंग उड़ाने की प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाती हैं।

Similar questions