Hindi, asked by rawalriya04, 5 months ago

aapke ilake me lagataar bijli n aane k karan sampadak ko patra likhiye​

Answers

Answered by kamboj73
1

Answer:

सेवा में,

श्रीमान संपादक महोदय,

अमर उजाला

मेरठ।

विषय : नगर में व्याप्त बिजली की अनियमितता

मान्यवर,

मैं आपके लोकप्रिय दैनिक समाचारपत्र के माध्यम से अपने नगर में बिजली की अनियमितता की ओर विद्युत विभाग का ध्यान आकर्षित कराना चाहता हूँ। यहाँ नित्यप्रति बिजली की आँख-मिचौनी बनी रहती है। कई बार पूरा दिन या पूरी रात यहाँ के निवासियों को बिजली के अभाव में बेचैनी से बितानी पड़ती है। साथ ही सड़कों पर फैले अंधकार से निरंतर दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इसके अलावा बच्चों की पढ़ाई तथा कारखानों एवं संस्थानों का कार्य भी सुचारु रूप से नहीं हो पाता। प्रार्थना पत्र का इस विभाग पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता।

अतः आपसे विनम्र प्रार्थना है कि आप इस पत्र को अपने समाचारपत्र में प्रकाशित करने के साथ-साथ इस विषय पर अपने संपादकीय में भी लिखें।

8 अगस्त, 2012

प्रार्थी

मस्जिद के पास,

मेरठ

Mark me as brainliest please...

Similar questions