Hindi, asked by amishafilomeena1003, 8 months ago

aapke Jivan ka Lakshya kya hai use prapt karne ke liye aap kya kya karenge

ANSWER IN हिन्दी ONLY ELSE REPORTED​

Answers

Answered by AnjaliGuptaHere
9

मेरे जीवन का प्रथम लक्ष्य है एक अच्छी इंसान बनना।

दूसरा लक्ष्य है आई.ए.एस. अफ़सर बनना।

इस लक्ष्य को पाने का एक ही कारण है और वह है मेरे देश की सेवा।

मैं इस समय कक्षा ८ में पढ़ती हूं।

इस लक्ष्य को पाने के लिए मै प्रतिदिन अपना गृहकार्य पूरा करने के बाद समाचार पत्र पढ़ती हूं , प्रतिदिन पूरी निष्ठा व लगन के साथ पढ़ती हूं।

एक दिन मै ई.ए.एस. बन कर अपने देश का नाम रौशन करूंगी और अपने माता - पिता को गर्व से ये कहने का मौका दूंगी की उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है।

Answered by Chaitanya1696
0

हमसे पूछा जाता है कि हमारे जीवन का लक्ष्य क्या है। हमारे जीवन का लक्ष्य और हम उन्हें कैसे प्राप्त करेंगे, इस प्रकार है:

मेरे जीवन का पहला लक्ष्य एक कर्तव्यपरायण नागरिक बनना है। मुझे लगता है कि देश का नागरिक बनने के लिए हमें कुछ भूमिकाएं निभाने की जरूरत है। आप अपने देश का नेतृत्व करने वाले जिम्मेदार लोगों को चुनने के लिए जिम्मेदार हैं। हम अपने परिवार, शिक्षकों और दोस्तों के प्रति जिम्मेदार हैं जिन्होंने हमें आज हम कैसे हैं, यह बनाने में मदद की है। इसलिए मुझे लगता है कि मेरा लक्ष्य ऐसा व्यक्ति बनना होगा जिस पर दूसरे निर्भर हो सकें। इस लक्ष्य को प्राप्त करने का तरीका यह है कि हममें यह विश्वास हो कि हम ऐसे व्यक्ति बन सकते हैं और उस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत कर सकते हैं।

#SPJ2

इसी तरह के प्रश्नों के लिए देखें:

https://brainly.in/question/54828

https://brainly.in/question/479791

Similar questions