aapke Mitra ka chayan Jilla sthariye cricket team mein ho gaya hai usse Badhai dete Hue Patra likye
Answers
मित्र का चयन जिला स्तरीय क्रिकेट टीम में चयन होने पर बधाई पत्र
दिनाँक: 03 फरवरी 2021
प्रिय मित्र रंजन,
आज ही मुझे विद्यालय के सूचना पत्र के माध्यम से पता चला कि तुम्हारा चयन क्रिकेट टीम के जिला स्तरीय क्रिकेट टीम में हो गया है। इतना अच्छा समाचार जानकर अपार हर्ष हुआ और मैं तुम्हे बधाई देने के लिये स्वयं को ना रोक सका, इसलिये तुरंत पत्र लिखने बैठ गया।
तुम्हारी इस इस सफलता पर मेरी तरफ से हार्दिक शुभकामनायें।
तुम्हारी इस ,सफलता पर मुझे अपार हर्ष हो रहा है। ईश्वर से कामना करता हूँ, कि तुम निरंतर यूं ही जीवन के पथ पर सफलता प्राप्त करते रहो। तुम जिला स्तरीय क्रिकेट टीम में इतनी सफलता प्राप्त करो कि तुम्हारा चयन राज्य स्तरीय टीम में और फिर देश की क्रिकेट टीम में ही हो जाये. यही मेरी शुभकामना है।
तुम्हारा मित्र,
मंगेश चौधरी
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न —▼
शीतावकाश कैसे बितायें ये बताते हुए मित्र को पत्र।
https://brainly.in/question/14499253
अपने मित्र को जन्मदिन की शुभकामना का संदेश लेखन।
https://brainly.in/question/24439937
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Answer:
ye raha Hindi pateasee here