Hindi, asked by chiragnbhosle, 1 year ago

Aapke Mohalle Ke chaurahe per Lal Batti na hone ke Karan Anek durghatna
Hoti hai Iske Shikayat karte hue a yatayat Adhikari ko Patra likhiye

Answers

Answered by Niharikamishra24
6

hey mate here is your answer.......

सेवा में ,

मुख्य प्रबंधक,

यातायात विभाग,

दिल्ली|

विषय: यातायात अधिकारी को सड़क दुर्घटना संबंधी पत्र  |

महोदय,

       सविनय निवेदन यह है की , मेरा नाम xyz है , मैं आपको बढ़ती हुई सड़क दुर्घटनाओं की ओर आकर्षित करना चाहता हूं। आए दिन रोज़ सड़क दुर्घटना संबंधी खबरें सुनने को मिलती है | आशा है कि आप बढ़ती हुई सड़क दुर्घटनाओं के प्रति ध्यान देंगे | जो लोग वाहन चलाते समय नियमों का उल्लंघन करते है , उन्हें के प्रति नियम लागू करें , ताकी वह लोग यातायात के नियमों का पालन करें |  मेरा आपसे अनुरोध है की यातायात पुलिस के सिपाहियों  को तैनात करके रखें  व नियम का उल्लंघन करने वाले लोगों का चालान काटे और  मोबाइल फोन पर बात करते हुए वाहन चलाने वालों का तुरंत ही चालान करें , और अपनी  और दूसरों की रक्षा करें |

धन्यवाद!

भवदीय

XYZ

mark me as brainlist..

Answered by Anonymous
10

सड़क के चौराहे पर लाल बत्ती न होने से अनेक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो जाते है। इस सम्बंध में यातायात अधिकारी को पत्र लिखिए।

सेवा में,

सहायक पुलिस यातायात,

यातायात अधिकारी,

न्यू शिमला,

शिमला 171001.

विषय-- सड़क के चौराहे पर लाल बत्ती न होने कारण यातायात अधिकारी को पत्र.

महोदय,

सविनय निवेदन यह है कि मैं न्यू शिमला सेक्टर-एक का निवासी हूँ| मैं आपका ध्यान न्यू शिमला के चौक के मुख्य चौराहे की और आकर्षित करना चाहता हूँ| इस चौक पर अब बहुत भीड़ बढ़ गई है | क्योंकि यह चौराहा चार रास्तों वाला है और गाड़ियां भी चारों ओर से आती है और लाल बत्ती न होने के कारण लोग भीड़ जाते हैं। आये दिन घटना घटती रहती है| इसलिए महोदय आप जल्द से जल्द यहां लाल बत्ती लगवाएं| आपकी महान कृपा होगी|

धन्यवाद।

भवदीय,

मोहन शर्मा|

न्यू शिमला,

शिमला 171001.

Similar questions