Hindi, asked by pt2020priya, 10 months ago

aapke mohalle mein ek mahine se dusre Pani ki aapurti Ho Rahi hai iski shikayat karte hue Delhi jal board ke jal aapurti adhikari ko Patra likhiye

Answers

Answered by Priatouri
30

मोहल्ले में दूषित पानी की आपूर्ति की शिकायत के लिए दिल्ली जल बोर्ड को पत्र।

Explanation:

बी 55,

जवालपुरी,

नई दिल्ली- 110085

22.04.2020

सेवा में,

श्री मान जलाधिकरी जी,

दिल्ली जल बोर्ड,

नई दिल्ली -110085

विषय: मोहल्ले में दूषित पानी की आपूर्ति की शिकायत करते हुए दिल्ली जल बोर्ड को पत्र।

महोदय,

इस पत्र की सहायता से मैं आपका ध्यान अपने क्षेत्र ज्वालापुरी की ओर आकर्षित करना चाहता हूँ। यहां पर पिछले कुछ दिनों से पीने के पानी में काफी मिलावट आ रही है। शुरुआती कुछ दिनों में पानी में केवल बू आती थी लेकिन अभी पानी का रंग भी बदल रहा है और पानी पीला दिखाई देने लगा है। इस पानी का सेवन कर हमारे क्षेत्र के कुछ लोग अस्पताल में भर्ती हो गए हैं। इस दूषित पानी को पीने से हमारे बच्चों की जान पर भी खतरा है।

अतः मैं आपसे अनुरोध करता हूँ कि कृपया कर हमारे क्षेत्र में शुद्ध जल की आपूर्ति की जाए।

धन्यवाद।

भवदीय

राघव चौधरी

ऐसे और पत्र पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले:  

बीमार माँ की देखभाल के लिए 3 दिन के अवकाश हेतु प्रधानाचार्य जी को आवेदन पत्र  

brainly.in/question/9990409  

अपने जीवन के लक्ष्य बताते हुए अपने पिता जी को पत्र लिखिए।

brainly.in/question/10720246

Answered by sheelarana120
2

Answer:

पानी की समस्या पर पत्र लेखन in school

दिप नगर,

नवादा ।

दिनांक 29 मार्च, 20XX

सेवा में,

स्वास्थ्य अधिकारी,

दिप नगर, नवादा ।

विषय दूषित पेयजल-आपूर्ति के लिए शिकायत पत्र।

महोदय,

सविनय निवेदन पूर्वक मैं आपका ध्यान दिप नगर, नवादा में दूषित पेयजल-आपूर्ति की ओर आकर्षित करना चाहता हूँ। यह जानते हुए कि दूषित पानी पीने से कई तरह की बीमारियाँ पैदा होती है, फिर भी शुद्ध पेयजल की सुविधा उपलब्ध न होने के कारण लोगों को दूषित पानी पीने को बाध्य होना पड़ रहा है। जलापूर्ति के लिए बिछी पाइप लाइन अधिकांश जगह फट-फूट गई है, जिसके कारण कई प्रकार की गंदगी पेयजल में मिलकर नलों से निकल रही है। कि दूषित पानी पीने से कई लोग बीमार भी पड़ गये हैं जिसमें ज्यादातर छोटे-छोटे बच्चे हैं।

अतः आपसे प्रार्थना है कि जल्द से जल्द यहाँ का निरीक्षण कर शुद्ध पेयजल-आपूर्ति की उचित व्यवस्था कराने की कृपा करें। आशा है, आप इस विषय पर त्वरित कार्यवाही कर, लोगों को हो रही परेशानी से छुटकारा दिलाएंगे।

धन्यवाद।

hope this help you

Similar questions