Hindi, asked by HarshitMall4930, 1 year ago

Aapke pados mein bijli ki dukan hai wha uchi awaj mein din rath gaane bajte rahte hai isse honewali asuvidha ki shikayat karte hue aapne shetre ke sthanadhyaksh ko patra likhiye

Answers

Answered by Anonymous
1

Answer:

सेवा में,

स्थानाध्यक्ष महोदय,

उदयपुर मुंबई,

महाराष्ट्र,

विषय: पड़ोसी की शिकायत करने के लिए पत्र।

महोदय,सविनय निवेदन है कि , हमारे पड़ोस में एक नई बिजली के सामान की दुकान खोली है!

जिसमेे दिन रात ऊंची आवाज में गाने बजते रहते हैं।इससे हमारे घर में बड़ी असुविधा होती है।घर के कामकाज अस्तव्यस्त हो जाते हैं और रात को सो भी नहीं पाते ।

इन सभी कारणों से बड़े खेद के साथ मुझे आपको यह शिकायत पत्र लिखना पड़ रहा है,अतः कृपया आप इस बात का संज्ञान लें और इसे जल्दी से जल्दी रोकने की की कृपा करें

।हमारा परिवार आपका पूरा सहयोग करेगा।हमारी मंशा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं है बल्कि बस थोड़ी सी सुविधा पाना है!आशा है कि आप इस बात को समझेंगे और हमारी सहायता जल्द से जल्द करेंगे

।धन्यवाद!

,अपने घर की तरफ से-एक जागरूक नागरिक,

XYZ (Name)

दिनांक -{अ ब स}

Similar questions